क्या है पैगासस , भारत और इजराइल सम्बन्ध

                      pegasus


Pegasus स्पाईवेयर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश आया है. इसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्सपर्ट कमेटी करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 300 भारतीय पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये जासूसी के संभावित निशाने पर थे. आइए जानते हैं आखिर ये पेगासस क्या है और ये कैसे काम करता है. 


Pegasus एक जासूसी सॉफ्टवेयर का नाम है. जासूसी सॉफ्टवेयर होने की वजह से इसे स्पाईवेयर भी कहा जाता है. इसे इजरायली सॉफ्टवेयर कंपनी NSO Group ने बनाया है. इसके जरिए ग्लोबली 50,000 से ज्यादा फोन को टारगेट किया जा चुका है. इसमें 300 भारतीय भी हैं. 



NSO Group का बनाया Pegasus एक जासूसी सॉफ्टवेयर है जो टारगेट के फोन में जाकर डेटा लेकर इसे सेंटर तक पहुंचाता है. इससे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को टारगेट किया जा सकता है. इस सॉफ्टवेयर के फोन में इंस्टॉल होते ही फोन सर्विलांस डिवाइस के तौर पर काम करने लगता है.

 


इजरायली कंपनी के अनुसार इसे क्रिमिनल और टेररिस्ट को ट्रैक करने के लिए बनाया गया है. इसे सिर्फ सरकार को ही कंपनी बेचती है. इसके सिंगल लाइसेंस के लिए 70 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. फोन की खामी का फायदा उठा Pegasus को इंस्टॉल किया जाता है. इसके लिए कई तरीकों का यूज किया जाता है.




सर्बिया और आॅस्ट्रेलिया विवाद ( रियो टिटो )

 रियो टिंटो :-

                    -सर्बिया में आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की एक कम्पनी हैं जो लिथियम खनन का कार्य करती हैं


- रियो टिंटो कम्पनी का नोवाक जोकोविच (टेनिस प्लेयर) ने सर्बिया में विरोध कर के कहा कि यह कम्पनी पर्यावरण विरोध कार्य कर रही हैं

- जनवरी 2022 में आस्ट्रेलिया में टेनिस खेल की प्रतियोगिता रखी गयी |  जिसमें जोकोविच को आस्ट्रेलिया वालो ने खेलने नहीं दिया |


जोकोविच को मना करने का कारण

-आस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा कि जोकोविच ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई

-जोकोविच इस बात को लेकर कोर्ट चले गये और कोर्ट ने जोकोविच को हरा दिया और अगले 3 साल तक आस्ट्रेलिया में खेलने से बेन लगा दिया



= बेन लगाने पर सर्बिया में कम्पनी का ज्यादा विरोध किया और  आंदोलन चलाया  जिससे सर्बिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि रियो टिटो अब सर्बिया में कार्य नहीं करेगी




क्या है बेड बैंक ( bed bank )

 bank -  एक ऐसी सस्था जो एक व्यक्ति से पैसा जमा 

               करवाती और दूसरे व्यक्ति को लाॅन के रुप में 

               ब्याज पर पैसा देती हैं|

NPA(Non Performing Asset) - व्यक्ति जब लाॅन

लेता हैं तो कुछ सम्पति गिरवी रखना पड़ता हैं यदि व्यक्ति

लाॅन कि किस्त 90 दिनों के अन्दर जमा नहीं कर पाता हैं तो उसे NPA कहा जाता हैं

bed bank -  

NARCL & IDRCL दोनों कम्पनी मिलकर एक ऐसी सस्था का निर्माण करते हैं जो लोग लाॅन कि किस्त जमा नहीं करते उनकी सम्पति बैंक से लेती हैं तथा बदले में 15% एडवांस पैसा देती हैं और बाकि 85% पैसा सम्पति बेचने के बाद पैसा देती हैं

NARCL

national asset reconstruction company limited

यह कम्पनी बैंक से NPA लेकर 15% एडवांस देती हैं


IDRCL

india debt resolution company limited

 यह कम्पनी NPA को बेचने का कार्य करती है

bed bank स्थापित करने सिंतबर 2021 में केन्द्रीय मंत्री मंडल ने पैसो की मंजूरी दी है

भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी अभी भी लंबित है


payment

सरकार ने NARCL को 30,600 करोड़ पैसा देगी जिससे NARCL बैंको को 15% एडवांस दे सकती हैं




क्या तीन हफ्ते बाद बन्द हो जाएगी स्पाइस जेट हवाई जहाज

                         

                              स्पाइस जेट 



एक कम कीमत वाली विमानन सेवा है जिसका मालिकाना हक सुन ग्रुप ऑफ़ इंडिया के पास है।[1] इसका पंजीकृत कार्यालय चेन्नई तथा तमिलनाडु में है एवं व्यावसायिक कार्यालय गुडगाँव हरियाणा[2] में है। इसनें अपनी सेवाएँ सन २००५, मई से शुरू की तथा २०१२ तक यह बाजार हिस्सेदारी के मामले में एयर इंडिया, किंगफ़िशर, एयरलाइन तथा गो-एयर को पछाड़ के, भारत की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा बन चुकी थी।[3] स्पाइस जेट बस एक यात्री वर्ग के अनुसार बने विमानों का ही संचालन करती है। यात्री सेवा के साथ साथ स्पाइस जेट उसी विमान से सामान के परिवहन की सुविधा भी प्रदान करती है।


सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट को दी राहत, क्रेडिट सुइस के साथ वित्तीय विवाद सुलझाने को मिला तीन सप्ताह का वक्त

स्विट्जरलैंड की कंपनी क्रेडिट सुइस एजी ने उच्च न्यायालय में कहा था कि स्पाइसजेट विमान इंजनों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉलिंग के अपने 2.4 करोड़ डॉलर के बिलों का भुगतान करने में विफल रही है।


Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news