सर्बिया और आॅस्ट्रेलिया विवाद ( रियो टिटो )

 रियो टिंटो :-

                    -सर्बिया में आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की एक कम्पनी हैं जो लिथियम खनन का कार्य करती हैं


- रियो टिंटो कम्पनी का नोवाक जोकोविच (टेनिस प्लेयर) ने सर्बिया में विरोध कर के कहा कि यह कम्पनी पर्यावरण विरोध कार्य कर रही हैं

- जनवरी 2022 में आस्ट्रेलिया में टेनिस खेल की प्रतियोगिता रखी गयी |  जिसमें जोकोविच को आस्ट्रेलिया वालो ने खेलने नहीं दिया |


जोकोविच को मना करने का कारण

-आस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा कि जोकोविच ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई

-जोकोविच इस बात को लेकर कोर्ट चले गये और कोर्ट ने जोकोविच को हरा दिया और अगले 3 साल तक आस्ट्रेलिया में खेलने से बेन लगा दिया



= बेन लगाने पर सर्बिया में कम्पनी का ज्यादा विरोध किया और  आंदोलन चलाया  जिससे सर्बिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि रियो टिटो अब सर्बिया में कार्य नहीं करेगी




No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news