आकाशगंगा (galaxy)
- ब्रह्मांड में लाखों तारों के समुह को आकाशगंगा कहते हैं
- लाखों आकाशगंगाए मिलकर ब्रह्मांड कहलाता हैं
- तीन आकाशगंगाओं के समुह को क्लस्टर कहते हैं
- अनेक क्लस्टर मिलकर सुपर क्लस्टर कहलाते हैं
मन्दाकिनि (milky-way)
- हमारी आकाशगंगा का नाम मन्दाकिनि हैं
- मन्दाकिनि के नजदीकी आकाशगंगा का नाम देवयानी
(andromeda) हैं
-हमारा सूर्य मन्दाकिनि के चारों ओर चक्कर 25 करोड़
वर्ष में लगाता जिसे ब्रह्मांड वर्ष कहते हैं
- सूर्य से दूर तारों के समुह को तारामण्डल कहते हैं
- सूर्य के नजदीकी तारों के समुह को नक्षणमण्डल कहा
जाता हैं
- पृथ्वी के नजदीकी तारा सूर्य है
- पृथ्वी से दूसरा नजदीकी तारा प्रोक्सिमा सेंचुरी है
- सूर्य 250 km/s की स्पीड से मन्दाकिनि के चारों ओर
चक्कर लगाता है
ब्रह्मांड --आकाशगंगा -- सुपर क्लस्टर -- क्लस्टर -- तारामण्डल -- नक्षत्रमण्डल -- सोरमण्डल -- सूर्य ,ग्रह , उपग्रह, अनेक खगोलिय पिण्ड आदि