- 27 नवम्बर 2019 को हैदराबाद के शमशाबाद में रात को 26 वर्षीय वेटरनरी डॉक्टर (प्रियंका रेड्डी) टू-व्हीलर टायर पन्चर होने की वजह से टाॅल प्लाजा के पास इंतजार कर रही थी | तभी कुछ बेशर्म लोगों ने उनके साथ रेप कर उन्हें जिन्दा जला दिया |
- इस घटना की कार्रवाई करते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया | उसके बाद उसी साल 6 दिसम्बर को पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया | इस घटना को दिशा एनकाउंटर कहा गया |
चर्चा में क्यों
हैदराबाद में हुए दिशा रेप और मर्डर केस में आरोपियों के एनकाउंटर को सुप्रीम कोर्ट के कमीशन ने फैक (फर्जी ) बताया |
सिरपूरकर जाँच कमीशन
आरोपियों के एनकाउंटर के बाद फर्जी एनकाउंटर की चर्चा होने लगी | तभी कोर्ट ने दिशा रेप में एनकाउंटर की जाँच के लिए यह कमीशन बनाया |
जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज , जस्टिस वी. एस. सिरपूरकर शामिल थे तथा उनके अलावा बोम्बे हाई कोर्ट की रिटायर जज जस्टिस रेखा बालदोता और CBI के पूर्व निदेशक कार्तीकेन भी इस कमीशन में शामिल थे |