-अक्षय तिथि इस बार 3 मई को है |
-इसी दिन 'त्रेतायुग' की शुरुआत हुई थी |
- इसी दिन 'ऋषि भागीरथ जी' के आह्वान पर "माँ गंगा" ने धरती पर आने की सहमति दी थी |
- इसी दिन भगवान शिवजी ने माँ अन्नपूर्णा से अन्न की मांग की थी |
- इसी दिन से महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था |
- युधिष्ठिर को 'अक्षय पात्र' की प्राप्ति इसी दिन हुई थी|
- इसी दिन भगवान श्री परशुराम जी का जन्म हुआ था |
-- "अक्षय तिथि के इस महापर्व पर सभी भाई-बहनों को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं
thankyou
-@heera_suthar