167 met. ऊपर जाने पर तापमान घटता है
बादल लगभग 10 to 13 km ऊपर होते है तब यहाँ पर तापमान घटता हैं और पहुँच कर -40 हो जाता है और बादल में पानी बर्फ का रूप ले लेता है
जब दो बादल आपस में टकराते हैं तो इलेक्ट्रॉन उत्पन्न होते है इलेक्ट्रॉन जब धनात्मक की ओर जाते हैं उसे ही बिजली कहते हैजब इलेक्ट्रॉन ज्यादा हो जाते है तो धरती पर गिरने लगते है और जब इलेक्ट्रॉन अपना विद्युत चक्र पुरा करते है तो बिजली के कड़कने की आवाज उत्पन्न होती है
कैसे बचे :- मोबाईल फ्लाईट मोड रखे , खुले मैदान में न दौडे़ ,पेड़ - पौधो से दुर रहे आदि