पाकिस्तान ने अपनी हाई-वे को गिरवी रख कर लिया लाॅन
बैंक (bank)
एक ऐसी सस्था जो पैसा जमा करने पर ब्याज सहित
लोटाती है और लाॅन लेने पर ब्याज सहित वापिस लेती हैं
इस्लामिक बैंक (islamic bank)
यह वह सस्था है जो ब्याज लेने पर अपने धर्म में पाप मानती है लेकिन ब्याज न लेकर ब्याज की जगह मुनाफा कमा लेती हैं
बोंड (bond)
किसी व्यक्ति या देश से लिया गया ब्याज पर पैसा
इस्लामिक बोंड (islamic bond)
किसी व्यक्ति या देश से लिया गया पैसा गिरवी वस्तु पर हो तो इस्लामिक बोंड कहलाता हैं
इसी तरह पाकिस्तान ने अपनी हाई-वे लाहोर से इस्लामाबाद जाती हैं उसको सात साल तक गिरवी रख कर लाॅन लिया
पाकिस्तान ने 1 बिलियन डॉलर लाॅन सात साल तक लिया है
सात साल तक जिस व्यक्ति या देश के पास हाई-वे को गिरवी रखा है वह उस सड़क पर आने वाला टैक्स लेगा
वह उस सड़क पर 7.95% जितना मुनाफा कमाएगा सात साल तक