Showing posts with label #केन्द्र सरकार #गाडीयों मे आग. Show all posts
Showing posts with label #केन्द्र सरकार #गाडीयों मे आग. Show all posts

ईवी गाडी में फिर से लगी आग

ईवी में फिर से लगी आग; कंपनियों को दंडित करने पर जल्द फैसला लेगा केंद्र


7,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया अब तक रिकॉल कर चुकीं कंपनियां 



इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में आग लगने की घटनाओं को सरकार गंभीरता से ले रही है। हाल के महीनों में जिन कंपनियों के इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगी है, उन्हें दंडित करने को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा।

इससे पहले अप्रैल में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ईवी कंपनियों को चेताया था कि वाहनों की सुरक्षा को लेकर कोताही का मामला सामने आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'यदि किसी कंपनी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा खामियों वाले सभी वाहन वापस लेने का आदेश भी दिया जाएगा।' बहरहाल, मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'हमने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि सुरक्षा के मामले में लापरवाही बरतने वाली ईवी कंपनियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी। हम कंपनियों को भेजे गए कारण बताओ नोटिस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अभी उन्हें सुधारात्मक उपाय करने को कहा गया है।"

सरकार ने ओला, ओकिनावा और प्योरईवी जैसी कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटनाओं की जांच से संबंधित डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के लैब की रिपोर्ट के आधार पर भेजे गए हैं। इस बीच ओला और ओकिनावा करीब 7,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया रिकॉल कर चुकी हैं।

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news