-यदि किसी कम्पनी को कोई खरीदने की घोषणा करता है | तो उस कम्पनी वाले उसे बच्चाने के लिए 'शेयर हाॅल्र्डस' को अपने "शेयर" का दाम बढाने को बोलते है |जिसे "पायजन पिल" (POISON PILL) कहते हैं |
- पायजन पिल को "जहर की गोली" के नाम से भी जाना जाता हैं |
- साधारण भाषा में पायजन पिल का अर्थ :-
यदि कोई शेयर धारक "शत्रुता पूर्ण अधिग्रहण" के जरिए कम्पनी का शेयर खरिदने कि कोशिश करता हैं तो उसे रोका जाए |
कैसे होता हैं लागू :-
जब कोई व्यक्ति , कोई संस्था या कोई ग्रुप किसी कम्पनी का " आॅउटस्टैडिंग काॅमन स्टाॅक्स " का 15% शेयर खरीदने की कोशिश करेगा | तो poison pill योजना/प्लान लागू हो जाएगा |
चर्चा में क्यों :-
जब एलाॅन मस्क ने ट्वीटर खरीदने की घोषणा की तो ट्वीटर कम्पनी ने एलाॅन मस्क को दी poison pill
बाद मे एलाॅन मस्क को ट्वीटर परसेंस करने कठिनाइया आई |