भारत में ऐसा पहला मामला
शादी में लेने के लिए खुद से लिखी पांच कसमें
गुजरात की 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने अपने लिए लहंगा और गहने भी खरीदे है। इसके साथ ही उसने दुल्हन की तरह सजने कि लिए पार्लर भी बुक कराया है अपनी शादी के लिए क्षमा ने गोत्री का मंदिर चुना है और शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं। उन्होंने कहा कि सेल्फ मैरिज खुद के लिए प्यार दिखाने का तरीका है। मैं खुद से प्यार करती हूं और इसलिए ये शादी कर रही हूं।
पिछले साल ब्रिटेन की एक लड़की ने की थी खुद से शादी
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भी पेट्रीसिया क्रिस्टीन नाम की लड़की ने खुद से शादी रचाई थी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली 28 वर्षीय पैट्रीसिया पेश से टीचर है। 8 साल पहले उसकी सगाई टूट गई थी। ऐसे में दुखी होने के बजाय उसने आगे बढ़ने का फैसला लिया और खुद की फेवरेट बनकर जिंदगी बिताने का ऐलान किया।
क्या है सोलोगामी
कोई भी इंसान जब खुद से प्यार करता है और जब खुद से ही शादी करने का फैसला लेता है तो उसे सोलोगामी या ऑटोगामी कहा जाता है। सोलोगामी के समर्थकों का तर्क है कि खुद से शादी करके खुद की अहमियत की पुष्टि करना है। यह एक खुशहाल जीवन की ओर ले जाता है। इसे स्व विवाह भी कहते हैं ।
कंपनियां कराती हैं सोलो वेडिंग
जापान में ज्यादातर लड़कियां सोलो वेडिंग को अपना रही हैं। राजधानी क्योटो में 2014 में सेरेका ट्रैवल नामक कंपनी ने लड़कियों के लिए शानदार सोलो वेडिंग पैकेज जारी किए थे। जिसमें वह सभी सर्विस शामिल करते हैं ताकि दुल्हन को अपना स्पेशल डे हमेशा याद रहे।
सोलो वेडिंग करने का सबका अपना अलग कारण
जापानी इवेंट कंपनी सेरेका ट्रैवल के मुताबिक उनके पास सोलो वेडिंग इवेंट के लिए आने वाली लड़कियों में से आधी लड़कियों की शादी पहले हो चुकी होती है। या तो वह तलाक ले चुकी होती हैं या फिर पहले किसी रिश्ते में धोखा खा चुकी होती हैं। जिसके बाद वह सोलो मैरिज करती हैं। कुछ ऐसी भी महिलाएं आती हैं जिन्हें अपनी पहली वेडिंग सेरेमनी से संतुष्टि नहीं होती, इसलिए वह इसे दोहराना चाहती हैं। 20 से 30 साल की उम्र की यंग महिलाएं इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए भी सुंदर गाउन और जापानी ट्रेडिशनल ड्रेस किमोनो पहनकर सोलो वेडिंग शूट करवाती हैं ।
सेल्फ लव के लिए कर रहीं सोलो मैरिज
सोलो मैरिज करने वाली लड़कियों में से किसी को बचपन से दुल्हन बनने का सपना पूरा करना जरूरी था, तो किसी के लिए वह खुद की ही फेवरेट थी । यानी उन्हें जीवन में किसी के भी साथ रहना पसंद नहीं है, इसलिए वह सोलो मैरिज का रास्ता अपना रही हैं।