तारा मण्डल
- सूर्य से दूर अन्नत तारों के समुह की आकृतियों को तारा मण्डल कहा जाता है
- वर्तमान में आकृतियों की संख्या- 88 हैं
- मुख्य तारा मण्डल की आकृतिया
1. लघु सप्तऋषि (ursa minor )
- यह सात तारों का समुह होता है इसके ठीक सामने
ध्रुव तारा है जो उत्तर दिशा को दर्शाता हैं
2. वृहत सप्तऋषि ( ursa mejor )
- यह भी सात तारों का समुह है इसके ठीक पीछे ध्रुव
तारा है
3. हैंगर तारा मण्डल ( orion )
- यह शिकारी के आकार का तारों का समुह है इसे मृग
तारा मण्डल भी कहते हैं
- इसके बीच में ज्यादा तारे होते है जिसके दक्षिण
पश्चिम में साइरस तारा मण्डल हैं
4. साइरस ( day star )
- यह तारा मण्डल सबसे चमकीला हैं
नोट : सबसे बड़ा तारा मण्डल हाइड्रा तारा मण्डल हैं
ध्रुव तारे को दिशा सूर्य सूचक कहा जाता हैं