तारा मण्डल

              तारा मण्डल

- सूर्य से दूर अन्नत तारों के समुह की आकृतियों को तारा    मण्डल कहा जाता है

- वर्तमान में आकृतियों की संख्या- 88 हैं

- मुख्य तारा मण्डल की आकृतिया

1. लघु सप्तऋषि (ursa minor )

     - यह सात तारों का समुह होता है इसके ठीक सामने

       ध्रुव तारा है जो उत्तर दिशा को दर्शाता हैं

2. वृहत सप्तऋषि ( ursa mejor )

     - यह भी सात तारों का समुह है इसके ठीक पीछे ध्रुव

       तारा है

3. हैंगर तारा मण्डल ( orion )

    - यह शिकारी के आकार का तारों का समुह है इसे मृग

      तारा मण्डल भी कहते हैं

   - इसके बीच में ज्यादा तारे होते है जिसके दक्षिण 

     पश्चिम में साइरस तारा मण्डल हैं

4. साइरस ( day star )

     - यह तारा मण्डल सबसे चमकीला हैं

नोट : सबसे बड़ा तारा मण्डल हाइड्रा तारा मण्डल हैं

         ध्रुव तारे को दिशा सूर्य सूचक कहा जाता हैं





No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news