Showing posts with label मसूद खान. Show all posts
Showing posts with label मसूद खान. Show all posts

अमेरिका क्यो नही दे रहा है पाकिस्तानी राजदुत को अमेरिका मे आने की स्वीकृती

वॉशिंगटन : अमेरिका (US) में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से मनोनीत राजदूत मसूद खान (Masood Khan) की नियुक्ति का विरोध तेज़ हो गया है. पहले एक अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को पत्र लिख कर इसका कड़ा विरोध किया था तो अब प्रवासी भारतीयों के एक बड़े समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से देश में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को खारिज करने का आग्रह किया. मसूद खान पर आतंकवादी संगठनों के हमदर्द और समर्थक होने का आरोप लग रहे हैं. पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के “राष्ट्रपति” के तौर पर कार्य कर चुके मसूद खान को पिछले साल नवंबर में अमेरिका के लिए पाकिस्तान के राजदूत के रूप में नामित किया था.

फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (FIIDS) ने बुधवार को एक बयान में बाइडन से आग्रह किया कि वह ‘‘जिहादी-आतंकवादी समर्थक’’ मसूद खान की अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत के रूप में नियुक्ति को खारिज कर दें. 


Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news