इण्डिया गेट
- इण्डिया गेट का निर्माण अंग्रेजो ने करवाया था
- ब्रिटिश सरकार ने 1914 से 1921 के बीच जान
गवाने वाले ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनीको की
याद में बनाया था
- प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को
श्रद्धांजलि देने के लिए
- इण्डिया गेट की डिजाइन एडविन लुटियन ने की
- इसकी आधारशीला 10 फरवरी 1921 में की गई
- 12 फरवरी 1931 में लार्ड इर्विन ने इसका उदघाटन
किया था
अमर जवान
- 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में
3843 भारतीय सैनिक शहीद हो गये
- उन शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में प्रधानमंत्री
इन्दिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को अमर जवान
ज्योति का उदघाटन किया था
- काले रंग के स्मारक पर अमर जवान लिखा गया इस
पर L1A1 सेल्फ लोडिंग राईफल , एक सैन्य हेलमेट
रखा गया है