1857 के विद्रोह के अनेक कारण थे | जिनमें से एक यह था - तात्कालिक कारण |
-- 10 मई 1857 को मेरठ से क्रान्ति शुरू हुई थी |
-- भारत के अनेक सिपाही ईस्ट इण्डिया कम्पनी मे काम करते थे | तभी यह एक अफवाह फैल गई कि भारत के हिन्दू और मुस्लिम सिपाही जिस राइफल का प्रयोग कर रहे है , उसके कारतूस में गाय तथा सुअर के चर्बी का प्रयोग किया जा रहा हैं |
-- तभी हिन्दू और मुस्लिम सिपाहियों ने कारतूस खोलने से इनकार कर दिया |
-- सबसे पहले "मंगल पांडे " ने कारतूस के खिलाफ आवाज उठाई तथा अपने सिनियरों को मार गिराया |
-- जिसके बाद 08 अप्रैल 1857 को विद्रोह की पहली फासी 'मंगल पांडे ' को दी गई |
-- 09 मई 1857 को मेरठ में भारत के अनेक सिपाहियों ने कारतूस खोलने से इनकार कर दिया |
-- जिससे 10 मई 1857 को क्रान्ति मेरठ से शुरू हुई |
~ @heera_sureshji_suthar