उत्तर कोरिया
- उत्तर कोरिया ने कोरोना के कारण 2020 में अपनी
सीमा पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगा दिया जिसके तहत
कोई भी न तो अन्दर और न ही बाहर जा सकते हैं
- संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगाने से देश में भोजन की
समस्या चल रही हैं
- चल रही हथियार में टकर मे उत्तर कोरिया काफी आगे
हैं
- उत्तर कोरिया ने अभी तक कम रफ्तार की मिसाइल
दागी ही नहीं
- उत्तर कोरिया जब भी मिसाइल का परिक्षण करता हैं तो
भूकम्प आते हैं
- 2022 में ट्रेन के उपर से मिसाइल का परिक्षण किया
- अमेरिका के मना करने पर भी उत्तर कोरिया मिसाइल
का परिक्षण करता रहता हैं जिसके कारण अमेरिका ,
ब्रिटेन और फ्रांस ने तो संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगा दिया
लेकिन चीन और रूस ने मना कर दिया