(गोगाजी)
- गोगा जी का जन्म भाद्रपद कृष्ण नवमी १००३ वि. स. में ददरेवा चुरू में हुआ था !
- इनके पिता जी का नाम जेवर सिंह जी चौहान तथा माता जी का नाम बाछल दे है !
- गोगाजी की पत्नी का नाम केलमदे है !
- गोगाजी के गुरू श्री गोरखनाथ जी थे !
- गोगाजी की ध्वजा का रंग सफेद होता है !
- गोगाजी का आराध्य वृक्ष खेजड़ी है !
- गोगाजी का प्रतीक सांप है !
~ प्रमुख मन्दिर
(i) शीर्षमेडी़ - ददरेवा (चुरू)
(ii) धुरमेडी़ - गोगामेडी़ (हनुमानगढ़) - यहाँ गोगाजी गायों की रक्षा करते हुए मोहम्मद गजनवी के साथ युद्ध लडे़ , जिसमें इनका धड़ कटकर गोगामेडी़ में गिरा !
- गोगाजी पाँच पीरों में से एक पीर है जिन्हें हिन्दू और मुस्लिम दोनों पूजते है !
~ गोगाजी के उपनाम -
(i) गोगापीर
(ii) जाहरपीर
(iii) गोरक्षक
(vi) सापों के देवता