bank - एक ऐसी सस्था जो एक व्यक्ति से पैसा जमा
करवाती और दूसरे व्यक्ति को लाॅन के रुप में
ब्याज पर पैसा देती हैं|
NPA(Non Performing Asset) - व्यक्ति जब लाॅन
लेता हैं तो कुछ सम्पति गिरवी रखना पड़ता हैं यदि व्यक्ति
लाॅन कि किस्त 90 दिनों के अन्दर जमा नहीं कर पाता हैं तो उसे NPA कहा जाता हैं
bed bank -
NARCL & IDRCL दोनों कम्पनी मिलकर एक ऐसी सस्था का निर्माण करते हैं जो लोग लाॅन कि किस्त जमा नहीं करते उनकी सम्पति बैंक से लेती हैं तथा बदले में 15% एडवांस पैसा देती हैं और बाकि 85% पैसा सम्पति बेचने के बाद पैसा देती हैं
NARCL
national asset reconstruction company limited
यह कम्पनी बैंक से NPA लेकर 15% एडवांस देती हैं
IDRCL
india debt resolution company limited
यह कम्पनी NPA को बेचने का कार्य करती है
bed bank स्थापित करने सिंतबर 2021 में केन्द्रीय मंत्री मंडल ने पैसो की मंजूरी दी है
भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी अभी भी लंबित है
payment
सरकार ने NARCL को 30,600 करोड़ पैसा देगी जिससे NARCL बैंको को 15% एडवांस दे सकती हैं