उपराष्ट्रपति की महाभियोग प्रक्रिया :-
यह प्रक्रिया सिर्फ राज्यसभा से ही 25%(1/4) बहुमत से प्रारम्भ की जा सकती है|
क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता हैं|
राज्यसभा को पारित करने के लिए 66%(2/3) बहुमत जरुरत होती है|
लोकसभा में भेजा जाता है और लोकसभा उपराष्ट्रपति को 14 दिन पहले उपराष्ट्रपति को सुचना देगी |
और बाद में लोकसभा 66%(2/3) से पारित कर देती है|
note :- अभी तक कोई भी उपराष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं लाया गया है