किलर रोबोट
- आर्टिफिशियल इटेलिजेंस (AI) सिस्टम है
- इसका विरोध सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया
- रूस और अमेरिका बनाने के लिए तैयार
- भारत में भी कार्य चालु
किलर रोबोट्स या लीथल ऑटोनॉमस वेपंस सिस्टम (LAWS) -आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित ऐसी मशीनें या रोबोट्स हैं, जिनका काम इंसानी आदेश के बिना ही खुद से हमला करना या मारना होता है। आसान शब्दों में कहें तो किलर रोबोट्स-हथियारों से लैस ऐसी मशीनें हैं, जो अपने आर्टिफिशियल दिमाग (AI) की मदद से खुद ये फैसला लेती हैं।
विशेषताएं
किलर रोबोट ज्यादा युद्ध के लिए तैयार हो रहा हैं इसको कोई मार या भंग नहीं कर सकते और यह अपने इंटेलिजेंस से पता भी लगाता कि कोन दुश्मन है