वॉशिंगटन : अमेरिका (US) में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से मनोनीत राजदूत मसूद खान (Masood Khan) की नियुक्ति का विरोध तेज़ हो गया है. पहले एक अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को पत्र लिख कर इसका कड़ा विरोध किया था तो अब प्रवासी भारतीयों के एक बड़े समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से देश में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को खारिज करने का आग्रह किया. मसूद खान पर आतंकवादी संगठनों के हमदर्द और समर्थक होने का आरोप लग रहे हैं. पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के “राष्ट्रपति” के तौर पर कार्य कर चुके मसूद खान को पिछले साल नवंबर में अमेरिका के लिए पाकिस्तान के राजदूत के रूप में नामित किया था.
फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (FIIDS) ने बुधवार को एक बयान में बाइडन से आग्रह किया कि वह ‘‘जिहादी-आतंकवादी समर्थक’’ मसूद खान की अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत के रूप में नियुक्ति को खारिज कर दें.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.