क्यों चर्चा में है हैदराबाद रेप एनकाउंटर मामला

दिशा रेप एनकाउंटर मामला



- 27 नवम्बर 2019 को हैदराबाद के शमशाबाद में रात को 26 वर्षीय वेटरनरी डॉक्टर (प्रियंका रेड्डी) टू-व्हीलर टायर पन्चर होने की वजह से टाॅल प्लाजा  के पास इंतजार कर रही थी | तभी कुछ बेशर्म लोगों ने उनके साथ रेप कर उन्हें जिन्दा जला दिया | 
- इस घटना की कार्रवाई करते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया | उसके बाद उसी साल 6 दिसम्बर को पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर  दिया | इस घटना को दिशा एनकाउंटर कहा गया |


चर्चा में क्यों

हैदराबाद में हुए दिशा रेप और मर्डर केस में आरोपियों के एनकाउंटर को सुप्रीम कोर्ट के कमीशन ने फैक (फर्जी ) बताया |

सिरपूरकर जाँच कमीशन 

आरोपियों के एनकाउंटर के बाद फर्जी एनकाउंटर की चर्चा होने लगी | तभी कोर्ट ने दिशा रेप में एनकाउंटर की जाँच के लिए यह कमीशन बनाया |
जिसमें सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज , जस्टिस वी. एस. सिरपूरकर शामिल थे तथा उनके अलावा बोम्बे हाई कोर्ट की रिटायर जज जस्टिस रेखा बालदोता और CBI के पूर्व निदेशक कार्तीकेन भी इस कमीशन में शामिल थे |

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news