शेयर मार्केट क्या है सम्पूर्ण जानकारी

 शेयर मार्केट





शेयर मार्केट एक ऐसी संस्था है जहाँ पर विभिन्न प्रकार की कम्पनियाँ अपने पार्टनर बना सकती है पार्टनर बनने के लिए आपको उस कम्पनी का जिस कम्पनी का आप बनना चाहते हो उसका शेयर खरीदना पड़ता हैं ! फिर आप उस कम्पनी के पार्टनर बन जाओगे ! शेयर मार्केट में अनेक लोग एक ही कम्पनी के शेयर खरीदते है इसलिए आपको पार्टनरशीप का कितना भी प्रशेन्ट हिस्सा मिल सकता है यह हिस्सेदारी आपके ऊपर निर्भर है जितना आप शेयर खरीदेंगे उतना आपको उस कम्पनी का हिस्सा मिलेगा ! 


भारत में शेयर मार्केट की दो संस्था है दोनों ही मुम्बई में है एक तो नेशनल स्टोक मार्केट और दूसरी बॉम्बे स्टोक मार्केट ! 


शेयर मार्केट की इन दोनों संस्थाओ की निगरानी के लिए भारत सरकार ने एक ओर संस्था का गठन किया है जिसका नाम है SEBI (security exchange board of India ) इसका मुख्यालय मुम्बई में है ! यह संस्था शेयर मार्केट में होने वाले साइबर अपराध को कन्ट्रोल करती है ! 



No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news