~ VPN का पुरा नाम = " virtual private network " हैं |
~ यह नेटवर्क की ऐसी टेक्नोलॉजी है जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलता है |
~ यह उपयोगकर्ताओं की आॅनलाइन पहचान को छुपाता है |
~ इसके इस्तेमाल से ब्लाॅक हुई वेबसाइट तक पहुँच जा सकता है |
VPN कैसे काम करता है
~ vpn स्विच पर क्लिक करते ही एक लिंक बनती है जो डिवाइस तथा वेबपेज को जोड़ने का कार्य करती हैं |
VPN का महत्व
~ यह लोगों की गोपनीयता के लिए महत्वपूर्ण है
यानी यह आपको साइबर अपराधियों से बचाता है |
चर्चा में क्यों
~ CERT-IN ने अनिवार्य किया कि VPN प्रदाताओं को 5 साल का डेटा रखना जरुरी है |
CERT-IN क्या है
CERT-IN का पुरा नाम "कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम - इण्डिया" !
~ साइबर स्पेस को सुरक्षित करने के लिए उद्देश्य से यह संगठन बनाया गया है !
@jhsutharcurrentafrs ( current affairs group )
Jhsuthar.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.