VPN क्यों है चर्चा में

            VPN क्या है


~ VPN का पुरा नाम = " virtual private network " हैं |
~ यह नेटवर्क की ऐसी टेक्नोलॉजी है जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलता है |
~ यह उपयोगकर्ताओं की आॅनलाइन पहचान को छुपाता है |
~ इसके इस्तेमाल से ब्लाॅक हुई वेबसाइट तक पहुँच जा सकता है |

VPN कैसे काम करता है 

~ vpn स्विच पर क्लिक करते ही एक लिंक बनती है जो डिवाइस तथा वेबपेज को जोड़ने का कार्य करती हैं |

VPN का महत्व


~ यह लोगों की गोपनीयता के लिए महत्वपूर्ण है 
यानी यह आपको साइबर अपराधियों से बचाता है |

चर्चा में क्यों 

~ CERT-IN ने अनिवार्य किया कि VPN प्रदाताओं को 5 साल का डेटा रखना जरुरी है |

CERT-IN क्या है
      
             CERT-IN का पुरा नाम "कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम - इण्डिया" !

~ साइबर स्पेस को सुरक्षित करने के लिए उद्देश्य से यह संगठन बनाया गया है !

        @jhsutharcurrentafrs ( current affairs group )

Jhsuthar.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news