महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी for UPSC AND STATE PCS

प्रश्न...1 क्वाड में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिये गये उपहार में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-

(1). 'रोगन पेन्टिग' गुजरात की है जिसको श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किसिदा को उपहार में दी-
(2). 'गोन्ड आर्ट पेन्टिग' मध्य प्रदेश की है जिसको श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एन्थोनी एलबन्स को उपहार में दी-
(3). 'सांज्ही आर्ट पेन्टिग' उत्तर प्रदेश की है जिसको श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फ्रान्च के प्रधानमंत्री इमोन्युएल मैक्रोन को उपहार में दी-

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन गलत है



प्रश्न...2 क्या भारत अभाज्य राज्यों का विभाज्य संघ हैं ?

उत्तर = संघ तीन प्रकार के होते है |

(1). UNION (संघ) = इसमें कोई राज्य एक बार शामिल हो जाए तो वह राज्य अलग नहीं हो सकता 

(2). FEDERATION (संघ) = इसमें राज्य मिलकर देश का निर्माण करते है और केन्द्र को अपने में से थोड़ी थोड़ी शक्तियां देते हैं |

(3). CONFEDERAL (परिसंघ) = इसमें भी राज्य मिलकर देश का निर्माण करते हैं और केन्द्र को अपने में से थोड़ी थोड़ी शक्तियां देते हैं | लेकिन federation की तुलना में यह काफी कमजोर है 

~ भारत राज्यों का संघ (union) (अनु. 1) हैं  जिसमें से कोई भी राज्य अलग नहीं हो सकता है लेकिन राज्यों में बदलाव हो सकता है (अनु. 2)

अत: भारत विभाज्य राज्यों का अभाज्य संघ हैं 


प्रश्न...3 "बुकर पुरस्कार" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-

(1). यह पुरस्कार ब्रिटेन (UK) द्वारा दिया जाता है |
(2). गीतांजलि श्री का उपन्यास हिन्दी में "रेत समाधि" नाम से पब्लिश हुआ था |


निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन गलत है


प्रश्न...4 निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-

(1). 26 मई 2022 को मुख्यमंत्री को राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने वाले विधेयक को गुजरात मंत्रिमण्डल ने मंजूरी दी है
(2). ऐसा करने वाला प. बंगाल अकेला नही है बल्कि तमिलनाडु ने अप्रैल में इस विधेयक को मंजूरी दे दी |

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है |

प्रश्न...5 निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-

(1). हाल ही में सरकार ने केन्द्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड (CABA) का पुनर्गठन किया है-
(2). बोर्ड में भारत सरकार द्वारा नामिण पांच व्यक्ति और साथ ही पूर्व ASI महानिदेशक शामिल होंगे-

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है


join telegram group for correct answer

Group link @jhsutharcurrentafrs (current affairs group)

Jhsuthar.blogspot.com (current news analysis)

प्रश्न...6 निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-

(1). हरियाणा के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहला सार्वजनिक आउटरिच कार्यक्रम "लोक मिलनी" शुरू किया है |
(2). इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की उनकी शिकायतों के निवारण के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म प्रदान करना है |
(3). यह कार्यक्रम 16 मई 2022 को 'चण्डीगढ़' में शुरू हुआ |

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है |



प्रश्न...7 "अवैध शरणार्थी" के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए -

(1). अवैध शरणार्थी उसे कहा जाता है जो व्यक्ति अपने देश को छोड़कर जाए बाद में पुनः आए |
 (2). हाल ही में म्याँमार में उत्पन्न हुए रोहिंग्या संकट के बाद से म्याँमार से भी रोहिंग्या शरणार्थी अवैध रूप में भारत आ रहे हैं |

निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है -

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news