मंत्री परिषद् का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है |
मंत्री परिषद् में तीन प्रकार के मंत्री होते है|
(1). कैबिनेट मंत्री
(2). राज्य मंत्री
(3). उपमंत्री
कैबिनेट मंत्री को विभागो मे बाटा जाता है
राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्री के लिए काम करते है
- मंत्री परिषद् लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है जिस कारण मंत्री किसी भी सदन का हो सकता है
वह लोकसभा में बैठ सकता है किन्तु मतदान के समय वह अपने सदन चला जाता है|
- मंत्रीयो की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति करता है |
- यदि प्रधानमंत्री त्याग पत्र दे तो मंत्री परिषद् भंग हो जाती है |
मंत्री मण्डल ( group of minister)
- मंत्री मण्डल का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है
मंत्री मण्डल में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभाकर होते है |
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.