हमारी आकाशगंगा

            आकाशगंगा (galaxy)

- ब्रह्मांड में लाखों तारों के समुह को आकाशगंगा कहते हैं

- लाखों आकाशगंगाए मिलकर ब्रह्मांड कहलाता हैं

- तीन आकाशगंगाओं के समुह को क्लस्टर कहते हैं

- अनेक क्लस्टर मिलकर सुपर क्लस्टर कहलाते हैं


             मन्दाकिनि (milky-way)

- हमारी आकाशगंगा का नाम मन्दाकिनि हैं

- मन्दाकिनि के नजदीकी आकाशगंगा का नाम देवयानी

    (andromeda) हैं

-हमारा सूर्य मन्दाकिनि के चारों ओर चक्कर 25 करोड़ 

  वर्ष में लगाता  जिसे ब्रह्मांड वर्ष कहते हैं

- सूर्य से दूर तारों के समुह को तारामण्डल कहते हैं

- सूर्य के नजदीकी तारों के समुह को नक्षणमण्डल कहा

    जाता हैं

- पृथ्वी के नजदीकी तारा सूर्य है

- पृथ्वी से दूसरा नजदीकी तारा प्रोक्सिमा सेंचुरी है

- सूर्य 250 km/s की स्पीड से मन्दाकिनि के चारों ओर

   चक्कर लगाता है




ब्रह्मांड --आकाशगंगा -- सुपर क्लस्टर -- क्लस्टर -- तारामण्डल -- नक्षत्रमण्डल -- सोरमण्डल -- सूर्य ,ग्रह , उपग्रह, अनेक खगोलिय पिण्ड आदि


1 comment:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Daily news

सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है

  हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है  सेंसेक्स  ...

Most news