5G नेटवर्क
हाल है मे 5g नेटवर्क आने की बात चल रही हैं
जिसको लेकर एयर-इण्डिया ने अपने विमान अमेरिका के लिए रद्द कर दिये और यही नहीं एयर इण्डिया इण्डिया साथ अनेक देशों ने भी इनकार कर दिये
विमानो का कहना है कि यदि 5g नेटवर्क आगया तो विमान उडा़ने में दिखत आएगी
इण्डिया में भी सर्वोच्च न्यायालय में एक बार जुही चावला ने 5g नेटवर्क के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन वो कामयाब नही हुई
जूही चावला का कहना था कि 5g नेटवर्क से विमान को तो समस्या होगी साथ ही उड़ने वाले पक्षियों को भी समस्या उत्पन्न होगी
एयर इण्डिया का विवाद होने से अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडन ने अपनी टीम से प्रार्थना करके कहा कि आप यह कार्य फिलहाल के लिए रोकदो बाद में इसपर विचार विमर्श किया जाएगा
ऐसा करने सभी देशों ने अपने - अपने विमान चालु कर दिये
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.