#current_affairs
प्रश्न... निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-
(1). आस्ट्रेलिया में पृथ्वी का अब तक ज्ञात सबसे बड़ा पौधा मिला है , जो शार्क बे में है , तथा 180 वर्ग किलोमीटर में फैला है |
(2). पोसिडोनिया आस्ट्रेलीज प्रजाति का यह पौधा एक प्रकार की घास है , जो लगभग 4500 वर्ष पूर्व एक ही बीज से उगा था |
निम्नलिखित कथनों की से कौनसा कथन सही है ?
join the telegram group for correct answer
https://jhsuthar.blogspot.com/?m (CNA)
@jhsutharcurrentafrs (CURRANT GROUP)
आखिर क्यों की महिला ने खुद से शादी
भारत में ऐसा पहला मामला
शादी में लेने के लिए खुद से लिखी पांच कसमें
गुजरात की 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने अपने लिए लहंगा और गहने भी खरीदे है। इसके साथ ही उसने दुल्हन की तरह सजने कि लिए पार्लर भी बुक कराया है अपनी शादी के लिए क्षमा ने गोत्री का मंदिर चुना है और शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं। उन्होंने कहा कि सेल्फ मैरिज खुद के लिए प्यार दिखाने का तरीका है। मैं खुद से प्यार करती हूं और इसलिए ये शादी कर रही हूं।
पिछले साल ब्रिटेन की एक लड़की ने की थी खुद से शादी
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भी पेट्रीसिया क्रिस्टीन नाम की लड़की ने खुद से शादी रचाई थी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली 28 वर्षीय पैट्रीसिया पेश से टीचर है। 8 साल पहले उसकी सगाई टूट गई थी। ऐसे में दुखी होने के बजाय उसने आगे बढ़ने का फैसला लिया और खुद की फेवरेट बनकर जिंदगी बिताने का ऐलान किया।
क्या है सोलोगामी
कोई भी इंसान जब खुद से प्यार करता है और जब खुद से ही शादी करने का फैसला लेता है तो उसे सोलोगामी या ऑटोगामी कहा जाता है। सोलोगामी के समर्थकों का तर्क है कि खुद से शादी करके खुद की अहमियत की पुष्टि करना है। यह एक खुशहाल जीवन की ओर ले जाता है। इसे स्व विवाह भी कहते हैं ।
कंपनियां कराती हैं सोलो वेडिंग
जापान में ज्यादातर लड़कियां सोलो वेडिंग को अपना रही हैं। राजधानी क्योटो में 2014 में सेरेका ट्रैवल नामक कंपनी ने लड़कियों के लिए शानदार सोलो वेडिंग पैकेज जारी किए थे। जिसमें वह सभी सर्विस शामिल करते हैं ताकि दुल्हन को अपना स्पेशल डे हमेशा याद रहे।
सोलो वेडिंग करने का सबका अपना अलग कारण
जापानी इवेंट कंपनी सेरेका ट्रैवल के मुताबिक उनके पास सोलो वेडिंग इवेंट के लिए आने वाली लड़कियों में से आधी लड़कियों की शादी पहले हो चुकी होती है। या तो वह तलाक ले चुकी होती हैं या फिर पहले किसी रिश्ते में धोखा खा चुकी होती हैं। जिसके बाद वह सोलो मैरिज करती हैं। कुछ ऐसी भी महिलाएं आती हैं जिन्हें अपनी पहली वेडिंग सेरेमनी से संतुष्टि नहीं होती, इसलिए वह इसे दोहराना चाहती हैं। 20 से 30 साल की उम्र की यंग महिलाएं इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए भी सुंदर गाउन और जापानी ट्रेडिशनल ड्रेस किमोनो पहनकर सोलो वेडिंग शूट करवाती हैं ।
सेल्फ लव के लिए कर रहीं सोलो मैरिज
सोलो मैरिज करने वाली लड़कियों में से किसी को बचपन से दुल्हन बनने का सपना पूरा करना जरूरी था, तो किसी के लिए वह खुद की ही फेवरेट थी । यानी उन्हें जीवन में किसी के भी साथ रहना पसंद नहीं है, इसलिए वह सोलो मैरिज का रास्ता अपना रही हैं।
p-75 project
प्रश्न... "P-75 प्रोजेक्ट" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-
(1). इसका उद्देश्य पनडुब्बियों (submarine) के स्वदेशी उत्पादन को बढ़वा देना है
(2). यह प्रोजेक्ट जर्मनी कंपनी से प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के साथ शुरू किया गया है |
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है ?
join this group @jhsutharcurrentafrs for correct answer
INS गोमती
प्रश्न... "आईएनएस (INS) गोमती" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-
(1). हाल ही में भारतीय नौसेना के जहाज़ (INS) गोमती को मुम्बई में नौसेना डाॅकयार्ड से सेवामुक्त कर दिया गया है |
(2). इसे वर्ष 1988 में मझगाँव डाॅक लिमिटेड , बाॅम्बे में कमीशन किया गया था |
(3). INS गोमती का नाम जीवंत नदी गोमती से लिया गया है |
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है -
Subscribe to:
Comments (Atom)
Daily news
सेंसेक्स और निफ्टी 50 क्या है
हमने पहले व्लाॅग में शेयर मार्केट के बारे में चर्चा की इस ब्लाॅग में हम जानेगें कि शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी क्या है सेंसेक्स ...
Most news
-
मार्तंड सूर्य मन्दिर - यह जम्मू-कश्मीर में स्थित है - इसको राष्ट्रीय महत्व के स्थलों के रूप में मान्यता द...
-
आर्थिक सर्वेक्षण 2022 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) संसद में पेश कर दिया है. संसद में पे...
-
pegasus Pegasus स्पाईवेयर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश आया है. इसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जा...
-
दो दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23साल बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बनकर गये वहा पहुचते ही उन्होंने मि...